विद्युत विभाग व विनियमित क्षेत्र के भ्रष्टाचार से बुझा चिराग,हाईटेंशन तार के नीचे बना घर,छत की शटरिंग खोलते वक्त करंट लगने से मजदूर की मौत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विद्युत विभाग और विनियमित क्षेत्र में भवन निर्माण के दौरान दोनो विभागो की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। हाईटेंशन तार के नीचे मकान निर्माण मे विद्युत विभाग व विनियमित्र क्षेत्र के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोल एक मजदूर के मौत के बाद खुल रही है लेकिन दोनो विभाग की नींद न जाने कब खुलेगी!शिकारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भिसवा तिराहे के शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर दस दिन पूर्व लगी छत की शटरिंग खोलने के दौरान ऊपर से गुजरी 33/11 के0वी 0ए0 की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे बजे बड़ा हादसा हो गया।इस घटना में चौक नगर पंचायत निवासी मंजेश पुत्र रमेश ,उम्र 20 वर्ष नामक युवक की जान चली गई। सूत्रो के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दरौली गांव निवासी ओंकार पांडेय की शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग स्थित भिसवा तिराहे पर महराजगंज से घुघली पॉवर हाउस को गई 33/11 के0वी0ए0 की हाईटेंशन लाइन के नीचे नपा महराजगंज के विनियमित क्षेत्र में नपा व बिजली विभाग की रहमोकरम से मकान बनवा दिया गया।छत ढलाई हेतु दरौली गांव निवासी इब्राहिम ठेकेदार की लगाई गयी शटरिंग शुक्रवार की दोपहर को खोले जाने के दौरान चौक नगर पंचायत निवासी शटरिंग कारीगर मंगेश बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों व साथी मजदूरों की मदद से उसे इलाज के लिए महराजगंज ले जाया गया जहाँ रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।परिजनो की तहरीर पर चौकी इंचार्ज शिकारपुर मृत्युंजय उपाध्याय ने अपने हमराहियों की मदद से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस भिजवा दिया ।
विद्युत व विनियमित क्षेत्र विभाग का भष्ट्राचार हुआ उजागर
शिकारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भिसवा मे हाईटेशन तार की चपेट मे आने से मजदूर की मौत पर विद्युत व विनियमित क्षेत्र विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।जेब भरने के बाद दोनो विभाग आंखे बद कर लेते हैं और हादसा होने पर ही आंखे खुलती हैं।पाकेट के वजन का असर होता है कि लिपापोती कर जिम्मदारो को बचा लिया जाता है।दोनो विभागो में अफसरो को क्षेत्र आवंटित होते हैं ऐसे मे इनके क्षेत्र मे कोई अवैधानिक कार्य होता है तो इसकी जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए लेकिन ऐसा हो नही पाता है।इन दोनो विभागो की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया जिससे आम लोगो में काफी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची